Saturday, January 3, 2026
Homeहमीरपुरबिजली टावर पर काम करते करते दो मज़दूर गिरे..एक की मौत एक...

बिजली टावर पर काम करते करते दो मज़दूर गिरे..एक की मौत एक घायल

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में दो प्रवासी मजदूर के बिजली के खंबे से गिरने की वजह से एक की मौत हो गई जबकि अन्य मजदूर घायल बताया जा रहा है। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत पड़ते नादौन विधानसभा क्षेत्र की पन्याली  पंचायत का है।

जानकारी के मुताबिक ज्याणा गांव में बीते कल यानी मंगलवार शाम के समय पश्चिम बंगाल निवासी हालीम सिंह व जुले हुसैन बिजली के टावर पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक नीचे गिरने की वजह से वे गंभीर रुप से घायल हो गए। 

जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पलात गलोड़ पहुंचाया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान हालीम सिंह की मौत हो गई। जबकि हुसैन की हालत गंभीर बनी हुई है। 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया की मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जएगा।

Most Popular