सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार कार व बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अन्य युवक को गंभीर हालत के चलते उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पड़ते भुंगरनी रोड पर पेश आया है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 21 वर्षीय धनी राम पुत्र सोहन निवासी मत्रालियां व घायल हुए युवक की पहचान गौरव पुत्र फकीर चंद के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर धनी राम व गौरव पांवटा साहब की ओर आ रहे थे। इस बीच जब वे भुंगरनी रोड पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने धनीराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गौरव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हादसे की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। फिलहाल फरार चल रहे कार चालक को ढूंढने में लगी हुई है।