Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलादो माह की चीनी एक बार में होगी उपलब्ध

दो माह की चीनी एक बार में होगी उपलब्ध

शिमला: हिमाचल प्रदेश के करीब 18.71 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। उपभोक्ताओं को नवंबर और दिसंबर माह की चीनी का कोटा एक ही बार में उपलब्ध कराया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में खाद्य और आपूर्ति विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है। गौरतलब है कि सरकारी डिपो में संबंधित परिवार को चीनी राशनकार्ड पर प्रति सदस्य 500-500 ग्राम मिलती है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में दिवाली के बाद दिसंबर महीने तक सरकारी डिपो में चीनी नहीं मिल पाई थी। ऐसे में उपभोक्ता बाजारों से महंगे दाम पर चीनी खरीदनी पड़ रही थी।

सरकारी डिपो में अंत्योदय को 13 रुपए प्रतिकिलो चीनी आवंटित की जाती है। जबकि एपीएल वर्ग को 30 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलती है। इससे पूर्व उपभोक्ता बाजारों से 50 रुपए प्रतिकिलो चीनी खरीद रहे थे।

Most Popular