शिमला: हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला ग्रामीण के बसंतपुर ब्लाक में आज दोपहर पेश आए एक ताजा हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। जबकि दो घायल मजदूरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सूबे के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में इलाज के लिए लाया गया है।
जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान भगत राम पुत्र हरिराम निवासी गांव कढारघाट के रूप में हुई है। वहीं, घायल हुए बाकी के दो मजदूर डोमैहर पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा शिमला के बसंतपुर किंगल रोड पर हुआ है। जहां डंगे के निर्माण का काम चल रहा था। बता दें कि यह काम बीआरओ के माध्यम से करवाया जाता है।
वहीं, हादसे के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दिया है।