ऊनाः हिमाचल प्रदेश में कोराना संक्रमण का कहर अभी तक बरकरार है। इस बीच शासन व प्रशासन की ओर से कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस सब के बीच बीते दो दिन पहले प्रदेश के मंडी जिले से कोरोना संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आई थी, जहां जवाहर नवोदय विद्यालाय में पढ़ने वाले 34 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी कड़ी में अब एक बार फिर प्रदेश के ऊना जिले स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 21 विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नवोदय विद्यालय के कुल 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। इसके बावजूद अब स्कूल के अन्य 21 छात्र छात्राएं कोरोना पॉसिटिव पाए गए हैं, जिस वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है।
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सक्ते में आ गया है। इसी के चलते अब विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वाले हर इंसान की सैंपलिंग की जा रही है।
बता दें कि बच्चों के संक्रमण पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से 48 घटों तक स्कूल को बंद करने का निर्णय किया गया है। हालांकि, स्कूल में चल रही परीक्षाएं ऐसे ही चलती रहेंगी। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ रमन शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के खुले में नहीं घूमेगा। उन्होंने बताया कि नया वेरिएंट कोरोना के अब तक के तमाम प्रारूपों से 6 गुना ज्यादा खतरनाक है, लेकिन मास्क से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है।