शिमला: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए कहा है कि जेसीसी में यदि शिक्षकों की मांगें हुई पूरीं तो मुख्यमंत्री को चांदी के सिक्कों में तोला जाएगा। उन्होंने कहा है कि संघ एक कार्यक्रम आयोजित करवाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पुरानी पैंशन बहाली, अनुबंध कार्यकाल की शर्त को समाप्त करने व कर्मचारियों को भारत सरकार के पे-कमीशन व भत्ते देने जैसी मुख्य मांगें सरकार से उठाई हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार जेसीसी में कर्मचारियों के हक और मांगों को एक साथ न तोलें बल्कि कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी करने की घोषणा करें। उन्होंने कहा है कि महंगाई भत्ता तो कर्मचारियों का हक है, जो उन्हें मिलना ही है। यह एक रूटीन मैटर है। यदि जेसीसी की बैठक में महंगाई भत्ते की घोषणा होती है, तो प्रदेश के कर्मचारियों के साथ यह बहुत बड़ी बेइमानी होगी। उन्होंने कहा है कि संघ बीते चार साल से भारत सरकार का पे-कमीशन व भत्ते दिए जाने की मांग कर रहा है।चौहान ने जेसीसी में मांगों पर चर्चा के लिए शिक्षकों को बुलाने की सिफारिश की है, ताकि शिक्षक भी वहां अपना पक्ष रख सकें। उनका कहना है कि इस समय शिक्षा विभाग में 90 हजार शिक्षक हैं। ऐेसे में जेसीसी में शिक्षकों को बुलाया जाना चाहिए।चौहान ने कहा है कि यदि सरकार जेसीसी में शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज करती है तो संघ मामले में प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने से परहेज नहीं करेगा। उनका कहना है कि इस समय शिक्षकों की दर्जनों ऐसी मांगें हैं, जो कई वर्षों से पैंडिंग हैं और सरकार इस पर गौर नहीं कर रही है।
Trending Now