सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन सुबह से ही काफी बुरा गुजर रहा है। एक के बाद एक सामने आ रही बुरी ख़बरों के बीच अब सूबे के सिरमौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां स्थित संगड़ाह उपमंडल में पेश आए एक ताजा सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।
वहीं, दो लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बताया गया कि यह हादसा बड़ग इलाके में बागा के नजदीक पेश आया, जहां एक टिप्पर अनियंत्रित होने के बाद गहरी खाई में समा गया। हादसे के वक्त टिप्पर में दो सगे भाइयों समेत कुल 5 लोग सवार थे। इन सगे भाइयों में से एक समेत कुल तीन लोगों को इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
बताया गया कि टिप्पर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरा है। शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हादसा इतना अधिक भयानक था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की ददाहू से नाहन ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए ददाहू ले जाया गया है। इसमें से एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बडग के धौटी के रहने वाले 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह, गनौग के 47 वर्षीय जगिया राम पुत्र मीना राम व नेर बागा के 26 वर्षीय अशोक पुत्र मेला राम के रूप में की गई है। जबकि 22 वर्षीय संजय पुत्र मेला राम व 19 वर्षीय पवन पुत्र लायक राम घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।