Monday, August 18, 2025
Homeशिमलानिर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जा रही...

निर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जा रही नियमानुसार कार्यवाही

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनमानस को दुकानदारों द्वारा वस्तुओं पर निर्धारित राशि से ज्यादा दाम पर खाद्य सामग्री व अन्य सामान न खरीदना पड़े, इसी उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किए जा रहे है और निर्धारित दाम से ज्यादा वसूलने वाले तथा सूची न लगने वाले दुकानदारों एवं गली सड़ी सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और चालान भी किए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद ठाकुर की अगुवाई में खाद्य एवं आपूर्ती अधिकारी शरवन हिमालयन, खाद्य निरीक्षक शहरी सुनील मेहता तथा खाद्य निरीक्षक ग्रामीण रंजना सूद की टीम ने शिमला के उपनगर संजोली में फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानों सहित 36 दुकानों का औचक निरक्षण किया गया, जिसमे से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने वाले 4 विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई और उनसे लगभग 60 किलो गली सड़ी सब्जियाँ व फल जब्त किए गए ।

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को निर्धारित मूल्य दर सूची भी लगाने के निर्देश दिए गए है ।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी और जांच कार्य शिमला नगर के साथ-साथ जिला के अन्य क्षेत्रों में भी लगातार जारी है और रहेगा ।

उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए कि आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए औचक निरीक्षण जारी रखें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Most Popular