सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में एक 16 वर्षीय नाबालिगा के साथ, 3 आरोपियों द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 और आईपीसी की धारा 376 में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा पीड़ित नाबालिगा का मेडिकल करवा दिया गया है। न्यायालय के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज करवाया जा रहा है। मामले में आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, और उनकी धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल में आरोपियों द्वारा एक 16 वर्षीय नाबालिग को शादी करवाने को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं मामले में घटना की सूचना पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई गई।