शिमला, देश व राष्ट्र सेवा के लिए होनहारों में जज्बा प्रेरित करने के लिए एनसीसी की अहम भूमिका है। इसी कड़ी में 7 एच पी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला की ओर से सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में दो साल बाद एन सीसी का दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ कमांडिंग अफसर कर्नल शुनीत शांकटा ने किया। कर्नल शांकटा ने शिविर में आए पांच महाविद्यालयों के लगभग ढाई सौ कैडेट्स को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस शिविर में संजौली कॉलेज, कोटशेहेरा कॉलेज, सुनी कॉलेज, सेंट बीड्स कॉलेज और स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। 15 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग , मैप रीडिंग, परेड, खेल, कल्चर, फील्ड क्राफ्ट, वेराल क्राफ्ट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके साथ कैडेट्स को मानसिक और शारिरिक रूप से मजबूत होने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स का पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह ने कैडेट्स को बधाई दी। इस अवसर पर पाठशाला के स्टाफ के सदस्य एनसीसी अधिकारी संतराम, सुभाष कंवर, ललित कालटा, प्यार सिंह ठाकुर, दो जेसीओ विजय सिंह और मोहम्मद अफ़रोज़, चार एन सीओ के अतिरिक्त स्टाफ के मनोज और राजेश के अतिरिक्त कैडेट्स जैनब, तवरीत गुप्ता, अंकुश, अंजलि कैथला, तनवी, सुनीता, शीतल, शरद चंदेल, सूरज शर्मा, अमन, वीरेंद्र कुमार को इस शिविर प्रबंधन के लिए बधाई दी।