Saturday, August 16, 2025
HomeUncategorizedएसीएबीसी पर एक दिवसीय कार्यशाला 11 नवंबर को

एसीएबीसी पर एक दिवसीय कार्यशाला 11 नवंबर को

सोलन: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा 11 नवम्बर, 2021 को एग्री क्लीनिक एवं एग्री बिजनेस योजना (एसीएबीसी) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अशोक चैहान ने दी।
अशोक चैहान ने बताया कि कार्यशाला हिमानी होटल सोलन में प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगी। कार्यशाला में बैंकर्स, सम्बन्धित विभागों, सम्भावित उद्यमियों जो कृषि व बागवानी से सम्बन्धित डिप्लोमा या डिग्री धारक है, को योजना के विषय में परिचित करवाया जाएगा।

Most Popular