Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू में यूआरएल बैटल ऑफ वाॅरियर्स में खलबली मचाएंगे ग्रेट खली

कुल्लू में यूआरएल बैटल ऑफ वाॅरियर्स में खलबली मचाएंगे ग्रेट खली

रेणुका गौतम
कुल्लू: जिला के ढालपुर मैदान में 5 दिसंबर को ग्रेट खली यूएफएल इवेंट का आयोजन करने जा रहे हैं। इवेंट का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से मुक्त कर खेलों की ओर प्रेरित करना रहेगा। इसी के चलते यूएफएल इवेंट के चेयरमैन नकुल खुल्लर तथा सीएमडी मास्टर भूपेश इस आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। जिला कुल्लू के नगर में स्थित पांच सितारा बड़ागढ एंड स्पा रिजॉर्ट में ग्रेट खली के ठहरने की उचित वयवस्था की गई है।
फाइटिंग लीग के ब्रैंड अम्बेसेडर द ग्रेट खली ने यूएफएल के लिए नारा दिया है ‘हम फिट तो इंडिया हिट’ अभियान के तहत खेलों में युवाओं की रुचि बढ़ाने और नशा मुक्ति को लेकर किया जा रहा है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसमें भारत के अलावा 7 देशों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश के कई खिलाड़ी अपना लोहा मनवा कर देश का नाम विश्व भर में रोशन चुके हैं । नकुल खुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी वह यूएफएल के नौवें सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुके हैं। कुल्लू में यूएफएल के दसवें सीजन का आयोजन ज़िला कुल्लू के ढालपुर मैदान में 5 दिसंबर को किया जाएगा , प्रतियोगिता में देश और विदेश के 20 नामी एम एम ए फाइटर हिस्सा लेंगे यह प्रतियोगिता द ग्रेट खली की मौजूदगी में होगी।
फाइटिंग लीग के चैयरमेन नकुल खुल्लर ने बताया कि इस प्रतियोगिता की टिकट सिर्फ वही व्यक्ति खरीद पाएंगे जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है और टिकट खरीदते समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होगा । इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों को अपनाते हुए किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और अपना लोहा मनवा रही हैं तो ऐसे में इस प्रतियोगिता में भी महिला दर्शकों की भागीदारी की उम्मीद है ।

Most Popular