Sunday, September 14, 2025
Homeराजनीतिकेंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत – विनोद...

केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत – विनोद ठाकुर


जनहितैषी फैसले के लिए प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

शिमला : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर मोदी व जयराम सरकार ने महंगाई से जूझ रहे प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। जनता की उम्मीदें पूरी करके भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जनहित ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करके दोनों उत्पादों पर सात रुपये की राहत देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।
विनोद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट कम करके जनता को दीपावली का तोहफा दिया है। इस फैसले के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया है। निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से जनता को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हार्दिक आभार।
उन्होंने कहा कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत दी थी। जिसके चलते पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के दाम 10 रुपये तक कम हो गए थे। केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने बाद भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया जिनमें हिमाचल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला हर वर्ग को खासी राहत प्रदान करेगा। भाजपा ने हमेशा से जनता को सर्वोपरि माना है। विकट अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने पैट्रोलियम उत्पादों के दाम कम कर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

Most Popular