Tuesday, July 1, 2025
Homeजन चेतनाहिमाचल के शिक्षण संस्थानों को 2022 तक तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य

हिमाचल के शिक्षण संस्थानों को 2022 तक तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य

शिमला : हिमाचल प्रदेश में तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 100 नई दिशा केंद्र स्थापित किए है। नई दिशों केंद्रो पर तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएंगे और युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2012 में तंबाकू नियंत्रण के लिए सम्मानित किया है। भारत में वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण-2 के अनुसार तंबाकू के उपयोग में 5वीं सबसे बड़ी कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल यूथ टोबेको सर्वे-4 जीवाईटीएस 2021 के अनुसार हिमाचल प्रदेश पूरे देश में ऐसा देश है, जहां पर युवाओं में सबसे कम एक प्रतिशत तंबाकू का इस्तेमाल होता है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ई-स्वास्थ्य कार्डों की निगरानी के अनुसार वर्तमान में 18 से अधिक तंबाकू सेवन का प्रचलन 12.2 अनुपात है। उन्होंने बताया कि राज्य का वर्तमान फोकस तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों और तंबाकू मुक्त पंचायतों पर है।
इसके लिए राज्य ने कई पहल की हैं। राज्य ने 100 नई दिशा केंद्र स्थापित किए हैं जहां प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिक्स द्वारा तंबाकू समाप्ति सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने जिलों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान दिशा निर्देश 2020 स्वास्थ्य संवर्धन शैक्षिक संस्थान दिशा निर्देश 2020 जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने स्वास्थ्य संवर्धन समिति का भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में तंबाकू मुक्त पंचायत इनाम योजना लागू की जा रही है, जहां एक पंचायत को तंबाकू मुक्त दर्जा प्राप्त करने पर पांच लाख रुपए दिए जाते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में तंबाकू के उपयोग की निगरानी एक नियमित सुविधा है। इसके अलावा, तंबाकू बंद करने की सुविधाओं का उप जिला स्तर तक विस्तार हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 2021-22 के लक्ष्यों को प्राप्त करने की परिकल्पना की है, जिसमें तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों की घोषणा, तंबाकू मुक्त पंचायत शिक्षकों और पंचायती राज संस्थानों की क्षमता निर्माण शामिल है।

Most Popular