शिमला : चंद रोज पहले कॉलेज के छात्र ने खुदकुशी की और अब फिर इसी क्षेत्र चयाली में 24 साल का एक और युवक पेड़ पर लटक गया। खुदकुशी करने वाला युवक 24 वर्षीय युवक ललित गांव दराडा का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने घर के सामने पेड़ में रस्सी बांधकर खुदकुशी की है। अपने जिगर के टुकड़े को सुबह पेड़ पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। युवक के आत्महया के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दे की समरहिल क्षेत्र में युवक के आत्महत्या करने का ये दूसरा मामला है । अभी चंद रोज पहले भी कॉलेज में पड़ने वाले 19 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी की थी।