कड़ोआ में किया पशु औषधालय का उद्घाटन
देहरा : प्रदेश में सड़कों, पुलों तथा भवनों के निर्माण तथा रख-रखाव को प्राथमिकता देत हुए जयराम सरकार हर क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कड़ोआ में जनता को संबोधित करते हुए यह शब्द कहे। उन्होंने आज लगभग 1.15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली देही पुक्खर से गलुआ वाया जोल सड़क का भूमिपूजन कर उसके कार्य का शुभारंभ करने के निर्देश विभाग को दिए। बिक्रम ठाकुर ने कड़ोआ में लगभग 14 लाख की लागत से बने पशु औषधालय का उद्घाटन कर उसे क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यदि कड़ोआ के आस-पास के क्षेत्र की ही बात करें तो औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत लगभग 50 लाख की लागत से बीहण-कड़ोआ-भरवाई सकड़ के सुधारिकरण का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी-बरवाड़ा से भरवाईं और बीहण कड़ोआ सड़क को जोड़ने के लिए 65 लाख की लागत से संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चैतरफा विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और इस हेतु वह निरंतर प्रयासरत हैं। जिसके तहत जण्डौर में पाॅलटेक्निक काॅलेज, संसारपुर टैरेस में माॅडल आईटीआई, कूहना में फार्मेसी काॅलेज, सदवां में भव्य नेचर पार्क, डाडासीबा व रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवन, डाडासीबा अस्पताल का स्तरोन्नयन, डाडासीबा में विश्राम गृह, चनौर में औद्योगिक क्षेत्र जैसे अनेकों कार्य आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में संभव हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ो की लागत से हो रहे यह कार्य दर्शाते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार किस प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर है। उन्होंने जन-जन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह करते हुए उनके बारे में विस्तार से जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार आम आदमी की सरकार और प्रदेश का हर व्यक्ति इस सरकार से जुड़ाव महसूस करता है। उन्होंने कहा इसी जुड़ाव के चलते प्रदेश में वंचित रह चुके लोग और क्षेत्रों के लिए सरकार खुले मन से कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहा विस्तृत विकास है। उद्योग मंत्री ने कड़ोआ में लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला परिषद् उपाध्यक्ष सनेह परमार, बीडीसी सदस्य डाॅ. केशव, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड कुलदीप राणा, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत कड़ोआ रीना, बूथ अध्यक्ष जगजीत चैहान, आशा राम, राजेश्वर राठौड़, सुशील शर्मा, अनिता सपहिया, सत्या सूद, सुदेश कुमारी, हरबंस कालिया, विरेंद्र ठाकुर, रूपिंद्र डैनी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।