Thursday, September 18, 2025
Homeशिमलामंथन संस्था ने अनाडेल में किया वृक्षारोपण

मंथन संस्था ने अनाडेल में किया वृक्षारोपण

मंथन एक नई पहल संस्था ने आज शिमला में संस्था के अध्यक्ष चेतन गुलेरिया की अध्यक्षता में वृक्षारोपण का आयोजन किया वशिमला अनाडेल के नजदीक ग्लेन नामक स्थान पर 100 से अधिक पौधे रोपित किए
जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चेतन गुलेरिया कहा कि संस्था अपने स्थापना काल से ही नशे की समस्या को लेकर व पर्यावरण की समस्या को लेकर और समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर अनेक प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम करती रहती है उसी उद्देश्य से वर्तमान समय में पूरा विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है आने वाले समय में किस प्रकार से पर्यावरण से देश को किस प्रकार से निजात दिलवाई जा सके उसी उद्देश्य से संस्थान पौधारोपण का आयोजन किया
संस्था के उपाध्यक्ष विक्रम शर्मा कोषाध्यक्ष जीतेंद्र राणा ने कहा कि मानव जीवन में वनों का विशेष महत्व है वनों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है संस्था सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करती है कि आप अपने स्थान पर आने वाले अगस्त माह में पौधारोपण करें व साथ ही पौधे के सरक्षण ब सवर्धन की जिम्मेदारी लें इसके अलावा भी संस्था ने करो ना काल में भी 1000 महिलाओं को पूरे प्रदेश भर में हेल्थ किट 580 ऑक्सीमीटर वह जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन सुविधा शुरू की गई शुरू की है कार्यक्रम में संस्था के सदस्य राकेश ,यशकुमार घनश्याम सोनी ,डॉ महेंद्र ठाकुर, सतीश कुमार ,रामलाल ,नरेश भंडारी मुकेश कुमार, वीरेंद्र शर्माइत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Most Popular