Saturday, January 3, 2026
Homeशिमलासंसद में विपक्ष ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाया - विनोद ठाकुर

संसद में विपक्ष ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाया – विनोद ठाकुर

मुद्दों पर चर्चा के लिए हूटिंग करना और चर्चा से भागना विपक्ष का दोहरा चरित्र

शिमला – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने वीरवार को संसद में विपक्षी दलों के हो-हल्ले को लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक करार दिया है। सदन में आज जिस तरह से विपक्ष के सांसदों ने हूटिंग की वह सदन की गरिमा को धूमिल करने जैसा है। मुद्दों पर चर्चा के लिए हूटिंग करना और चर्चा से भागना विपक्ष के दोहरे चरित्र का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, देश उसे देख रहा है। विपक्ष चर्चा से भागने के लिए सदन न चलने की रणनीति अपनाए हुए है। सत्ता की लालसा में विपक्ष सभी मर्यादाएं लांघ चुका है। लोकसभा स्पीकर के आग्रह के बावजूद विपक्ष के नेता न तो किसी की सुनने को तैयार हैं और न ही अपनी सुनाने को। विपक्ष के नेताओं की जिद्द से देश के करोड़ों लोग भी आहत हैं। जिस जनता ने उन्हें चुनकर सदन में भेजा है यह उनका भी अपमान है। विपक्षी पार्टियों ने आज तक जिस किसान का कोई भला नहीं, उनकी आड़ में अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रही हैं। कोरोना काल में भी जनता को गुमराह करने वाले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आज व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। अपने राज में जिस कांग्रेस ने एक परिवार की सुविधा के लिए हर जनप्रिय नेता के खिलाफ जासूसी जैसे षड्यंत्र रचे वह जासूसी के फर्जी मामले मं  सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने अफसोस जताया कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है, लेकिन एक भी दिन सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। विपक्ष के आधारहीन आरोपों और गुंडागर्दी के कारण देश की जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। यह सदन की स्वस्थ व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Most Popular