Saturday, July 12, 2025
Homeमंडी24 ग्राम चिट्टे सहित सुन्दरनगर के 4 युवक गिरफ्तार

24 ग्राम चिट्टे सहित सुन्दरनगर के 4 युवक गिरफ्तार


बिलासपुर : सुन्दरनगर के चार युवकों से बरमाणा पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान कार से 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बरमाणा के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान घागस की तरफ से आई एक कार नंबर (HP31E-7572) को कागजात चैक करने के लिए रोका। पुलिस ने कार चालक से कार के कागजात मांगे तो चालक ने जैसे ही कागज का बैग निकाला वैसे ही कागज के साथ दो पुडिय़ां भी निकलकर नीचे गिर गई जिससे पुलिस को शक हुआ कि इस पॉलिथीन में कोई अवैध वस्तु है। पुलिस ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो पाया कि दो पुडिय़ों में चिट्टा है। जिस पर पुलिस ने इनका वजन किया तो यह 24 ग्राम पाया। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में कार चालक योगेश ठाकुर (25) निवासी भनवाड डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर, अमन (24)निवासी खुराहल तहसील सुंदरनगर, तनु कुमार (22) निवासी सेरी कोठी तहसील सुंदरनगर व अतुल कुमार (24) निवासी सलापड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार किया है।

Most Popular