Wednesday, December 31, 2025
Homeशिमलामुख्यमंत्री ने ओक ओवर की नव गृह वाटिका में पौध रोपण किया

मुख्यमंत्री ने ओक ओवर की नव गृह वाटिका में पौध रोपण किया


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर की नव गृह वाटिका में बुटिया फ्रोंडोसा कोएनेक्स (पलाश), अकेशिया केचु (खैर), अचिरांथस एस्पेरा (अपामार्ग), फिकस रिलिजिओसा (पीपल), फिकस ग्लोमेराटा (गुलर), प्रोसोपिस स्पाइसीगेरा (शम्मी), साइनोडोन डैक्टाइलान (दूब), सैकरम सिलैंड्रिकस (कुश) और कैलोट्रोपिस प्रोसेरा (मद्दर) के पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर राज्य रेडक्रास अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल और प्रधान मुख्य अरण्यपाल डाॅ. सविता भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

Most Popular