Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूकोरोना काल में भी राजनीति से बाज़ नहीं आ रही कांग्रेस :...

कोरोना काल में भी राजनीति से बाज़ नहीं आ रही कांग्रेस : आदित्य गौतम

रेणुका गौतम

घर-घर जाकर तापमान व ऑक्सीजन लेवल जांचने से संक्रमण बढ़ने का खतरा

कुल्लू :”भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जिस प्रकार भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जन हितैषी कार्य करते हुए लोगों तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं। उसकी नकल करते हुए जिला में कांग्रेस द्वारा घर-घर जाकर तापमान व ऑक्सीजन लेवल जांचने की प्रक्रिया को कांग्रेसियों द्वारा बिना कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्वस्थ लोगों के जीवन को भी संकट में डाल रही है” , यह बात जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेसियों द्वारा करोना फैलाया जा सकता है व ऐसा करके वह संक्रमण के केरीअर बन कर समाज को मुश्किल में डाल सकते है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बिना स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन व बिना आशा वर्कर व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में स्वयं ही घर-घर जाकर ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ आजकल के माहौल में किसी बाहरी व्यक्ति को किसी के घर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे में जो स्वस्थ व्यक्ति घर में रह रहा है व किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता करोना काल में सेवा करते हुए घरों के बाहर ही सामान व आवश्यक सामग्री रख रहे हैं तथा घरों के अंदर नहीं जा रहे । ताकि स्वस्थ व्यक्ति तक किसी प्रकार का संकट न आये । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी किसी न किसी बहाने सुर्खियों में छाए रहने के लिए ऐसी लापरवाही भरे कार्य करते हैं जो कि मौजूदा समय में जनता के लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने ऐसे कांग्रेसियों को नसीहत दी है की स्वस्थ व्यक्तियों को बीमारी न फैलाएं तथा लोगों के घरों में जाकर कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन न करें। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है।

Most Popular