कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अंतर्गत मिनी सचिवालय के बाहर राजस्व विभाग के फोर्थ क्लास कर्मचारी का शव पड़ा हुआ मिला।
मृतक की पहचान रुकवदीन 41 वर्षीय दरकाटी गांव के रूप में हुई है। वहीं, शव मिलने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस थाना जवाली द्वारा नूरपुर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय के आगे उक्त शख्स मृत पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस थाना जवाली में इसकी सूचना दी गई।
वहीं, जानकारी पाकर एसएचओ ज्वाली सुरिंदर कुमार टीम सहित तुरंत मौका पर पहुंचे और घटनास्थल की तफ्तीश करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मृत्यु छत से नीचे गिरने से हुई है। एसएचओ के मुताबिक , मामले की जांच की जा रही है