चौपाल व्यापार मंडल नेरवा ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से कोरोना कर्फ्यू को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर ली है। व्यापारियों से मांगे गए सुझाव के आधार पर निर्णय लिया गया है कि अगर सरकार 25 मई के बाद सभी वर्ग की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करती है, तो व्यापार मंडल इसका स्वागत करेगा, वरना 26 मई से 31 मई तक राशन, डेली नीड्स सहित सभी दुकाने पूरी तरह बंद रखी जाएंगी। ढाबा यूनियन के अध्यक्ष बलदेव तंगड़ाइक ने व्यापार मंडल के फैसले का स्वागत करते हुए भरपूर समर्थन देने की बात कही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भिख्टा ने लालपानी से लेकर दवड्डा तक के सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि पहले की तरह ही व्यापार मंडल नेरवा का सहयोग करे।
Trending Now