Friday, August 15, 2025
Homeशिमलाइंडोरामा ने कोरोना महामारी के लिए दान किए 40 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और...

इंडोरामा ने कोरोना महामारी के लिए दान किए 40 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 500 दवाई किट

शिमला: हर आपदा के समय में प्रशासन के माध्यम से लोगो की सेवा हेतू हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का इंडोरामा ग्रुप हमेशा अग्रणी रहा है। कोविड -19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में एक बार फिर से  हिमाचल प्रदेश के लोधीमाजरा ओधोगिक क्षेत्र, बद्दी में स्थित  इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हमेशा की तरह इस बार फिर से अपनी अहम भूमिका निभाई I कंपनी ने  देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते विदेश से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मंगवाए और अपने कर्मचारियों व उनके परिजनों को जरुरत पड़ने पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  प्रदान  करवाए I
इसके साथ साथ इंडोरामा कंपनी ने एसडीएम नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल नालागढ़ के लिए 25  ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ,  डिप्टी कमिश्नर सोलन केसी चमन के माध्यम से सोलन में स्थित सिविल हॉस्पिटल में 10 तथा डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रीज बद्दी संजय कंवर  के माध्यम से एक एनजीओ में 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्रदान करवाए I 
कंपनी ने सिविल हॉस्पिटल नालागढ़ को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  के अतिरिक्त  ऑक्सीजन  रेगुलेटर , वेंतूरी मास्क, नेसल कैनुला  , कोविड इन्फेक्शन से ग्रसित लोगो के लिए  दवाई की 500 किट और 1000 सेनीटाइज़र्स भी प्रदान किये I 
कंपनी के अस्सिस्टेंट मैनेजर एच आर संदीप चौहान व दर्शन कुमार ने बताया की विभिन स्थानों पर दी गयी इन वस्तुओं का मूल्य लगभग चालीस से पैंतालीस लाख के करीब है।

कंपनी द्वारा समय पर दी गयी सहायता की सराहना करते हुए दून क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी , डिप्टी कमिश्नर सोलन केसी चमन , एस डी एम नालागढ़ महिंदर पॉल गुर्जर, डिप्टी डायरेक्टर इंडस्ट्रीज संजय कँवर, ब्लॉक मेडिकल अफसर, डॉक्टर  केडी  जस्सल ने इस नेक कार्य के लिए इंडोरामा कंपनी का  धन्यवाद व्यक्त किया है I ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर  केडी  जस्सल ने बताया की  इंडोरामा  कंपनी  समय- समय पर सिविल हॉस्पिटल नालागढ़ को किसी न किसी रूप में  मदद करती रहती है I  कंपनी एचआर हेड कमल शर्मा ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड -19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए बनाये गए आपदा फण्ड में पांच लाख  रुपये की राशि भी सहायता  स्वरुप प्रदान की है I
कंपनी बिज़नेस हेड श्री संदीप शेलके जी ने बताया की जहाँ पूरा विश्व कोविड -19 वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़  रहा है वहीँ  हमारी संस्था भी समाज के लिए अपना दायित्व समझते हुए सरकार और लोगो की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और भविष्य में भी इंडोरामा ग्रुप की यह मूहिम जारी रहेगी I उन्होने कहा कि यह लड़ाई किसी एक की नहीं हैं , यह लड़ाई हम सब मिलकर ही जीत सकते हैं, इसलिए इस कठिन समय में हम सबको साथ मिल कर आगे आकर अपना सहयोग देना चाहिए ताकि हम जल्द ही इस कोविड महामारी पर विजय हासिंल कर सकें।गौर रहे कि इंडोरामा ग्रुप ने हमेशा ही हर कठिन समय में सरकार व प्रशासन के माध्यम से लोगो की सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लिया है।

Most Popular