Saturday, December 21, 2024
Homeसोलननिःशुल्क कैंसर शिविर 30 जून को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में

निःशुल्क कैंसर शिविर 30 जून को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 30 जून, 2019 को कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजीव गुप्ता ने दी।
डाॅ. संजीव गुप्ता ने कहा कि 30 जून, 2019 को यह कैंसर शिविर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सांय 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में देश के प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेंडारकर कैंसर के रोगियों को निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर का लाभ उठाने के लिए लोगों को पहले पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए 29 जून, 2019 तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के ओपीडी कमरा नंबर 222 में पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके मोबाइल नंबर 94184-93936 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कैंसर इकाई वर्ष 2017 से कार्यरत है और यहां पर इसी समय से कैंसर के रोगियों को कीमो थेरेपी भी दी जा रही है।

Most Popular