मंडी : तमाम सख्ती और निगरानी के बाद नशे का कारोबार रुकता नजर नही आ रहा ऐसा ही एक मामला मंडी जिले से सामने आया है, जहां पर एक 21 वर्षीय युवक को डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नशे की कीमत 3 लाख के करीब बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम शनिवार को गुटकर के समीप मौजूद थी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1 किलो 506 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
युवक की पहचान 21 वर्षीय कुल्लू जिला बंजार निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।