Friday, August 8, 2025
HomeशिमलाCovid update : प्रदेश में रिपोर्ट हुए 3040 मामले ..40 लोग बने...

Covid update : प्रदेश में रिपोर्ट हुए 3040 मामले ..40 लोग बने काल का ग्रास

शिमला : हिमाचल प्रदेश मे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज के कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। ।प्रदेश में आज तीन हजार चालीस मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं 40 लोगों की मृत्यु हुई है


जिला वार ये है कोविड के आंकड़े

ताजा आंकड़ों के अनुसार आज 3,040 नए मामले उजागर हुए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला में 8, मंडी में 5, बिलासपुर व सोलन में 3-3, सिरमौर और चम्बा में 2-2 मरीजों की जान गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 610 मामले भी कांगड़ा जिला में सामने आए।

सोलन में 539, शिमला में 412, मंडी में 307, सिरमौर में 291, बिलासपुर में 215, हमीरपुर में 193, चम्बा में 192, लाहौल-स्पीति में 93, कुल्लू व ऊना में 82-82 और किन्नौर में 24 मामले उजागर हुए हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 96,929 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामले 17,835 हैं। राज्य में 77,576 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश में कुल 14.97 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं 16.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Most Popular