Sunday, August 17, 2025
Homeशिमला10 मई तक शिक्षण संस्थान बन्द ..सामूहिक धाम पर रोक ..और सरकार...

10 मई तक शिक्षण संस्थान बन्द ..सामूहिक धाम पर रोक ..और सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय जाने..

शिमला : हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से जारी बंदिशों को 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को अपने आवास ओक ओवर में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। हिमाचल प्रदेश में सरकार ने दस मई तक स्कूल व कॉलेज को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा फाइव-डे वीक भी 10 मई तक रहेगा। मंदिरों में दर्शन पर भी रोक लगी रहेगी।

प्रदेश भर में धाम पर रोक, शादियों में केवल 20 लोग
इसके अलावा पूरे प्रदेश में धाम पर रोक लगा दी गई है। इसके शादियों में अब 50 की बजाय 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा बढऩे लगे हैं। ऐसे में पहले से संभावना थी कि सरकार कुछ और सख्त कदम उठा सकती है।

हिमाचल में शादी पर सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। अब शादी में मेहंदी की रस्म और महिला संगीत की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई एक व्यक्ति मेहंदी लगा सकेगा। सरकार ने इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं, शादी के आवेदनों में मेहंदी व महिला संगीत की अनुमति नहीं मिलेगी।

सभी जिलों को दिए जाएंगे 15-15 करोड़
कोविड की स्थिति से निपटने के लिए हर जिले को 15-15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। शादी व अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या निर्धारित करने को लेकर डीसी अपने स्तर पर फैसला लेंगे। बसों में भी सिर्फ पचास फीसदी सवारियों के साथ ही संचालित हो सकेंगी।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेड व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मास्क, सैनिटाइजर वेंटिलेटर पर्याप्त मात्रा में हैं। मामले को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल भी लेने के निर्णय लिया है। आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में 200 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परोर में राधा स्वामी सत्संग भवन में 200 बेड का प्रबंध किया जाएगा।

शिमला में आयुर्वेद हॉस्पिटल के 50 बेड व आईजीएमसी में न्यू ओपीडी में भी बेड की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि 5,000 डी टाइप व 3 हजार बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का आग्रह केंद्र से किया गया है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

कोविड ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। वहीं, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। विधायक दल की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी।

Most Popular