मंडी : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर बुरी तरह से हावी है । इस वायरस ने परिवार के एक साथ कई लोगों को काल का ग्रास बना लिया है । कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो हर किसी को झकझोर कर रख दे रहे हैं। प्रदेश के मंडी जिले से जो ताजा मामला उसमें जिले के उपमंडल जोगेंद्रनगर में कोरोना संक्रमण एक परिवार के लिए काल बनकर आया है।
जानकारी के मुताबिक पहले तो इस गंभीर महामारी ने परिवार के मुखिया की जान ले ली, उसके 10 दिन बाद ही उनकी पत्नी की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। 10 दिन पहले ही अपना सुहाग गंवाने वाली इस महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज दिया इसके बाद भी उसने अपना दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड चार समलोट की निवासी कोरोना संक्रमित महिला को करीब तीन सप्ताह पहले जिला कांगडा के टांडा अस्पताल में दाखिल किया गया था, उनके पति जो जोगेंद्रनगर में आयुर्वेद विभाग में कार्यरत थे दस दिन पहले उनकी भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।
अब टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन उनकी पत्नी भी पति की मौत का सदमा सह नहीं पाई और आज सुबह टांडा अस्पताल में आखिरी सांस ली।