Monday, November 25, 2024
Homeस्वास्थ्यकोरोना कहर को देखते प्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन...वीकेंड...

कोरोना कहर को देखते प्रदेश सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन…वीकेंड लॉक डाउन

शिमला :  हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश की सरकार ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है।  वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। जिसके तहत प्रदेश में शनिवार और रविवार को दो दिन बाजार बंद रहेंगे। हालांकि अनिवार्य सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। दूध, दवाइयों आदि की दुकानें खुली रहेंगी। बताया जा रहा है कि इस संबंध में जल्द निर्देश जारी किए जा सकते हैं। 

शादी समारोह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पहले हाल या बंद जगहों में समारोह करवाने पर 50 लोगों की सीमा निर्धारित की गई थी और खुले स्थान पर अधिकतम 200 लोगों ही शामिल हो सकते थे। अब दोनों स्थिति में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य समारोह पर भी यह शर्त लागू रहेगी।

23 अप्रैल के बाद मंदिरों में सिर्फ पूजा-अर्चना होगी। सरकारी कार्यालयों में 5 डे वीक होगा। शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टाफ आएगा। 

उधर, बसों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जाएगा। नई व्यवस्था फिलहाल एक मई तक लागू रहेगी। शिक्षण संस्थान भी एक मई तक बंद किए गए हैं। एक मई के बाद कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। 

बाहर के प्रदेशों में कार्य कर रहे लोग यदि हिमाचल आते हैं तो उन्हें अपने साथ कोरोना रिपोर्ट लेकर आना है। हालांकि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोग कोरोना टेस्ट नहीं कराना चाहते हैं तो उन्हें खुद को सेल्फ क्वारंटाइन करना होगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि फिलहाल इंटर स्टेट बसों का संचालन जारी रहेगा।

Most Popular