Wednesday, September 17, 2025
Homeकांगड़ाखुशखबरी : हिमाचल में हिमकेयर कार्ड बनाने को दिया एक और मौका...

खुशखबरी : हिमाचल में हिमकेयर कार्ड बनाने को दिया एक और मौका जानिए कब तक बनेगे

धर्मशाला
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ के लिए हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए 31 मार्च तक आवेदन करने का मौका प्रदान किया गया है। आयुष्मान भारत योजना से वंचित सभी लोगों को पंजीकरण के बाद पात्र पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर कार्ड लाभदायक सिद्ध होगा। सरकार की इस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है। योजना के तहत प्रदेश में सरकारी सहित निजी अस्पताल संबद्ध हैं, जिनमें प्रार्थी हिमकेयर योजना के तहत मुफ्त ईलाज प्राप्त कर सकते हैं। सीएमओ डा. गुप्ता ने बताया कि इससे पहले कोविड-19 के कारण पंजीकरण के प्रक्रिया से कई लोग वंचित भी रह गए हैं, तो वह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Most Popular