मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम हुआ। समलोन निवासी जगदीश कुमार ने कहा मनरेगा में मृतकों की हाजिरी लगी है, एक व्यक्ति की दो जगह हाजिरी लगी है। पंचायत निधि के दुरुपयोग की भी शिकायत आई। इस मामले जांच होने पर सचिव व प्रधान गलत पाए जाने के बावजूद एक साल से एफआइआर न हुई। इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया बिफर उठे। उन्होंने बीडीओ व अन्य जिला अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। जनमंच में चौकी चन्द्रोण निवासी ओम प्रकाश ने मक्की की फसल का एमएसपी के तहत खरीद का मामला उठाया। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि 1400 तक रेट है, एमएसपी के रेट तहत कोई एजेंसी प्रदेश में खरीदने के लिए नहीं है। ऐसे में वन मंत्री बोले मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को रखेंगे। प्रकाश चंद निवासी छजमान खाबू ने स्ट्रीट लाइटें पंचायत के नुमाइंदों के घर लगाने का मामला रखा। इससे पहले प्रकाश चंद ने स्ट्रीट लाइट का मामला उठाया। उत्तम चंद ने रास्ते खराब होने और एक दिव्यांग ने बीपीएल में शामिल न करने का मामला रखा। लगातार आई तीन शिकायतों के बाद वन मंत्री ने दूसरा खाबू पंचायत के कार्यों की 10 दिन में जांच का आदेश दिया। इस मौके पर विधायक इंद्र सिंह गांधी और उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


