हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के झगड़ियानी स्कूल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। बुजुर्ग व्यक्ति ने पेयजल आपूर्ति नियमित ना होने की समस्या को जनमंच में उठाया था। डीसी देव श्वेता बनिक ने इसे दूसरे विधानसभा क्षेत्र का मामला बताया है। पुलिस ने हो हल्ला करने पर बुजुर्ग व्यक्ति को जनमंच कार्यक्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। झगड़ियानी स्कूल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी मौजूद थीं। डीसी देव श्वेता बनिक ने कहा नियमों के अंतर्गत जिस विधानसभा क्षेत्र में जनमंच होता है उसी विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुनीं जाती हैं।
Trending Now