रेणुका गौतम
कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने भुंतर में एक होटल में दबिश देकर यहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तो वहीं होटल से तीन युवतियों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच करनी आरंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
कुल्लू जिले के भुंतर में स्थित एक होटल में पुलिस को देह व्यापार की गुप्त सुचना मिली। सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने होटल से नेपाली मूल की तीन युवतियों को रेस्क्यू किया। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने पुष्टि की है।