सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नशे के कारोबार में इजाफा होता जा रहा है। मगर पुलिस भी तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए है। बावजूद भी कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बल्ह पुलिस कलखर में नाके के दौरान मौजूद थी, उसी दौरान जब हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी तो उसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी (HP76-3921) को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई। गाड़ी में सवार देवी सिंह उर्फ सूर्या पुत्र चेतरू राम निवासी गांव धमरेहड़ तहसील पधर को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था जो मौके से भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह पुत्र छितरु के रूप में हुई है।
आरोपी को पकड़ने के तुरंत बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपी के घर पर जाकर छापेमारी की। गठित की गई टीम में डीएसपी अनिल पटियाल, डीएसपी लोकेंद्र नेगी, एसएचओ कमलेश, सब इंस्पेक्टर नोख राम, एसएचओ जोगिंद्रनगर प्रणव चौहान और अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। घर पर की गई छापेमारी में पुलिस को 1 लाख 3 हजार नकद, गहने, डिजिटल तराजू, जमीन के कागजात, गाड़ी के कागजात, जीवन बीमा के कागजात, खाली मोबाईल फोन के डिब्बे और कुछ सिम कार्ड बरामद हुए हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की सारी संपति की जांच की जाएगी और यदि संपति गलत तरीके से अर्जित की गई होगी तो उसे भी मामले के साथ जोड़ा जाएगा।
एसपी मंडी ने बताया कि पिछले दस वर्षों में मंडी जिला पुलिस ने चरस की यह सबसे बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस पिछले तीन दिनों में 20 किलो से अधिक चरस की खेप अलग-अलग मामलों में बरामद करने में कामयाब हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के आदेशों के तहत चरस तस्करी की बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसने में पूरे प्रयास किए रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह पुलिस ने आरोपी को 14.154 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Trending Now