रेणुका गौतम
कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के आगे प्रैस क्लब के शेर बेहाल हो गए। रविवार को प्रैस क्लब ट्रॉफी में नगर परिषद और क्लब के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किया गया । इस दौरान नगर परिषद की उपाध्यक्ष आशा महंत बतौर मुख्यातिथि शामिल रही तथा ईओ नगर परिषद टीम के कैप्टन व विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रैस क्लब ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टॉस जीतकर नगर परिषद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। प्रैस क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली गेंद में ही नप के खिलाड़ी विशाल को आउट किया। इसके बाद अभिषेक ने चार गेंदों में दो रन बनाए और आउट हुए। परवीन भी तीन रन बनाकर आउट हुए। जबकि नप के जोगिंदर ने शानदार प्रदर्शन किया और 26 गेंदों में 42 रनो का योगदान दिया। राकेश ने 7 रन बनाए और राहुल ने 24 रन बनाए। रमेश कुमार 2 रनो पर आउट हुए और गणेश ने भी 2 रन बनाए। अमित ने एक और अमन शून्य पर आउट हुए। इस तरह 14 ओवर में सभी खिलाड़ी आउट हुए और प्रैस क्लब को 101 रन का लक्ष्य रखा। क्लब के असीम राणा भी पहली गेंद में बाहर हुए और संदीप सिंह ने 22 रन बनाए। क्रिष ठाकुर, प्रदीप व अजय शून्य पर आउट हुए और डोला सिंह ने 15 रनो का योगदान दिया। मनीष ने 12 रन व अनिल कांत ने 20 रन बनाए। इस तरह 14 ही ओवरों में प्रैस क्लब 86 रन बनाकर आॅल आउट हुए और 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि प्रैस क्लब ट्रॉफी का आयोजन 3 फरवरी से शुरू हुआ है और 20 फरवरी तक चलेगा। यह ट्रॉफी उन शहीद पत्रकारों की याद में आयोजित की जाती है जो अपनी कलम के दम पर हमेशा ही समाज के हित के लिए आवाज उठाते रहे। पंडित बीसी शर्मा, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर, स्वरूप ठाकुर,राम चौहान और जुगल धावक को समर्पित इस ट्रॉफी में जिला की कई टीमें भाग लेती है। अगला मैच प्रैस क्लब और जिला प्रशासन के मध्य खेला जाएगा।