शिमला. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक पार्टी से जुड़े लोगों को अगर सर्वसम्मति के दौरान पार्टी हित मे चुनाव मैदान से हटना पड़ता है व तो उनके राजनैतिक हितों का कांग्रेस पार्टी में पूरा ख्याल रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस समय ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो पार्टी के लिए किसी भी बलिदान को तैयार हो।उन्होंने कहा इन चुनावों के बाद पार्टी के प्रति ऐसे समर्पित लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।आज शिमला जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि पार्टी को पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकाय चुनावों में एकजुटता से मजबूती के साथ उतरना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज इस विपदा में हर वर्ग परेशान है।सरकार कोविड से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।राठौर ने कहा कि सरकार अपनी तीसरी सालगिरह पर सरकारी जश्न मनाने जा रही है।उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि नही है जिसका वह जश्न मना सकें।राठौर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के इन चुनावों में पार्टी कि विचारधारा से जुड़े लोग जहां एक से अधिक प्रत्याशी सामने आते है ऐसे में उन्हें समझाबुझाकर संयम और धैर्य के साथ किसी एक का चयन के पूरे प्रयास करने होंगे।उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है और इन चुनावों में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े अधिक से अधिक लोग चुन कर आये,इसके पूरे प्रयास करने होंगे।कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी ठाकुर सिंह भरमौरी ने इस दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूरे प्रदेश में पंचायत व जिला परिषद के इन चुनावों में कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहेगा। उन्होंने कहा कि शिमला जिला परिषद में फिर से कांग्रेस का ही कब्जा कायम रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम हुए है।कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी चेतराम ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि शिमला प्रदेश की राजधानी सहित कांग्रेस ने पूरे जिले में अपने सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये है।उन्होंने कहा कि शिमला जिला में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है जिसका पूरा श्रय प्रदेशाध्यक्ष को जाता है। जिलाध्यक्ष ग्रामीण यशवंत सिंह छाजटा ने इस दौरान जिले में हुए पार्टी के सभी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।बैठक में विधानसभा प्रभारी अतुल शर्मा,विश्वराज चौहान, पवन चौहान, आशा कवंर, सत्यजीत नेगी,अमित नंदा, राजेंद्र वर्मा के अतिरिक्त ब्लॉक अध्यक्ष करतार कुल्ला, मोती लाल धेरटा, कवंर नरेद्र सिंह,सुरेद्र मोहन मेहता,साहिब सिंह मेहता,गोपाल शर्मा व रामकृष्ण शांडिल ने अपने ब्लॉकों में पार्टी गतिविधियों की पूरी जानकारी दी।
Trending Now