रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला के साथ लगते पुलिस लाइन बाशिंग में वर्ष 2008-2020 के बीच 43 मामलों के निपटारे में यह नशे की बड़ी खेप को जलाकर नष्ट किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने 53.634 किग्रा चरस, 2 क्विंटल 80.348 किग्रा डोडे और 5.70 किग्रा गांजा को जलाकर नष्ट किया। उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस अभी तक साढे 4 क्विंटल से अधिक चरस तथा 3 क्लिंटल 88 किग्रा डोडा, 208 ग्राम हेरोइन तथा 9 किलो से अधिक गांजे को नष्ट कर चुकी है। मौजूदा समय में भी विभिन्न मामले अदालत में चल रहे हैं और अदालत से आदेश मिलने के बाद बरामद किए गए सभी नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस द्वारा लगातार भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को ज़ब्त करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।