रेणुका गौतम
कुल्लू :जिला पुलिस ने सायबर ठगी के एक और मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल जिला के सुल्तानपुर निवासी अध्यापिका के साथ केबीसी लौटेरी के बहाने बैंक डिटेल्स और इंटरनेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर 15 लाख रु की ठगी का मामला सामने आया है । मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश करके 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी के अकाउंट में शिकार महिला की कुछ राशि भी मिली है।
आरोपी से आईफोन एक्स, सैमसंग, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड रिकवर किया गया सामान, आधार कार्ड इत्यादि रिकवर किये है। एसपी कुल्लू ने लोगो से अपील कि है कि इस प्रकार के बहकावे से सावधान रहें और किसी भी कीमत पर ओटीपी या बैंक की जानकारी न दें और न ही किसी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा करें। किसी भी संशय की स्थिति में तुरंत कुल्लू पुलिस को 8219681731 पर सूचित करें ।