रेणुका गौतम
कुल्लू: जिला में पुलिस द्वारा एक बहुत बड़े हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों का यह गिरोह पिछले काफी लंबे समय से जिला के भुंतर में सक्रिय था।
इस गिरोह की एक महिला व पांच लोगों के खिलाफ भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस गिरोह मे 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल
है। गिरोह की महिलाएं लोगों को फेसबुक के जरिए अपने झांसे मे फंसा कर उन्हे किसी तरह से अपने घर पर अकेले में बुलाया करती है। सुनियोजित चाल के तहत कुछ समय बाद वहां गिरोह के अन्य सदस्य
पहुंच जाते, जो खुद को महिला का पति और अन्य खास रिशेतदार बताते और हगांमा करते, पुलिस केस बनाने व जान से मारने की धमकियां भी देते। साथ ही यह लोग मोटी रकम वसूलने के लिए महिला की इज्जत को लेकर भी हंगामा किया करते थे। इतने सारे लोगो के बीच फंसा शिकार व्यक्ति दवाब में आकर अपनी जान और इज्जत बचाने हेतु मुंह
मांगी रकम दे देता। इसी प्रकार की सुनियोजित साजिश के तहत इस गिरोह द्वारा हर बार अलग-अलग व्यक्ति को फंसाया जाता था । लेकिन इस बार एक व्यक्ति के साथ जैसे ही यह घटना हुई और उसने अपनी पत्नी से फोन करके वसूली की रकम देने के लिए पैसे मांगे तो पता चलते ही उसकी पत्नी ने सारी घटना की रिपोर्ट भुंतर थाने में दर्ज करवाई। भुंतर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू की। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई आरोपियों की दो गाड़ियाँ भी कब्जे में ली है। आरोपीयों से व्यक्ति से छीने गए 40 हजार में से 10 हजार रुपये की रिकवरी और मोबाइल भी आरोपी के घर से बरामद
कर लिए गए हैं। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले ही 5 केस लड़ाई झगडे,
मारपीट, रास्ता रोकने इत्यादि के लिए थाना में पंजीकृत किए गए हैं। जिला अधीक्षक पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह के झांसों से बचें और इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें। समस्या को भांप जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Trending Now