हमीरपुर शिमला नेशनल हाईवे पर हमीरपुर के भोटा से कुछ दूर मैड़ स्कूल के पास सुबह कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अभिषेक निवासी दैण बुरी तरह घायल हो गया। युवक आईटीआई का छात्र है और सुबह प्रैक्टिकल देने उखली जा रहा था कि मैड़ स्कूल के पास कार से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद घुमारवीं के सर्जन डाक्टर रवि कुमार युवक को अपनी गाड़ी में भोटा हॉस्पिटल लाए, जहा पर चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए रैफर कर दिया । पुलिस छानबीन में जुट गई है।