शिमला इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) की लैब दो दिन के लिए बंद कर दी गई है। लैब बंद होने से कोविड सैंपल के टेस्ट भी नहीं हो पाएंगे। आईजीएमसी में कोविड मरीजों के सैंपल टेस्ट करने वाली लैब में लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव आया है। लैब को सैनिटाइज किया जा रहा है जबकि बाकी स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। आईजीएमसी में शिमला जिले के अलावा कुल्लू और बिलासपुर से सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। हर दिन 800 से 900 सैंपलों की जांच होती है। अब सैंपल की टेस्टिंग न होने से समस्या गहरा सकती है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सैंपलों को कसौली स्थित लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जा सकता है।
Trending Now