हमीरपुर
बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को जिला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद दोपहर बाद सीएम लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। इस दौरान कंगना उनसे मिलने पहुंची व सीधे रेस्ट हाउस में चली गईं। मुख्यमंत्री और कंगना के बीच क्या बात हुई, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना अपने भाई की शादी का न्योता देने के लिए सीएम से मिलने पहुंची हैं। बीते दिनों कंगना भाई की शादी का न्योता देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मिलने भी पहुंची थीं। इस दौरान कांगड़ा जिला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली को भी उन्होंने निमंत्रण दिया था। बीते दिनों कंगना महाराष्ट्र के शिव सेना नेता से भी उलझीं थीं, इसके बाद काफी विवाद हुआ। कंगना को धमकी भी मिलीं, परिवार की मांग पर केंद्र और जयराम सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की। इस बीच कंगना का भाजपा की तरफ ज्यादा झुकाव रहा। इस बीच यह मुलाकात और भी कई कयास लगा रही है। मुख्यमंत्री के साथ कंगना ने करीब 20 मिनट मुलाकात की। बंद कमरे में कंगना और मुख्यमंत्री के बीच क्या मंत्रणा हुई, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया। सीएम जयराम ठाकुर यहां से शिमला के लिए रवाना हो गए, जबकि कंगना ने कड़ी सुरक्षा के बीच मनाली स्थित अपने आवास का रुख कर लिया।