Monday, December 23, 2024
Homeकुल्लूएक किलो चरस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दो मंडी तो दो...

एक किलो चरस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दो मंडी तो दो यूपी के रहने वाले


रेणुका गौतम

कुल्लू कुल्लू पुलिस ने फोजल के समीप डोहूलनाला में एक किलो चरस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक कार में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो इसमें एक किलो चरस पकड़ी गई। पकड़े गए आरोपियों में दो मंडी जिला के , जबकि दो यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयसिंह (30) निवासी कमांद जिला मंडी, चालक पारस गुप्ता (21) पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी मंडी, नसरूदीन (24) पुत्र शाहजाद अली निवासी ताकिया बहराइच यूपी और फैजान (19) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी महाला मालीपुरा मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है कि चरस कहां से खरीदी और इसे कहां लेकर जा रहे थे।

Most Popular