Monday, December 23, 2024
Homeदेशबीएसएनएल का 365 रुपये में साल भर की वैलिडिटी के साथ मिलेगी...

बीएसएनएल का 365 रुपये में साल भर की वैलिडिटी के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2जीबी डाटा

न्यूज़ एजेंसी – नई दिल्ली

सरकारी टेलिकॉम कंपनीभारत संचार निगम लिमिडेट बीएसएनएल की तरफ से 365 रुपये का नया प्री-पेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। मतलब यूजर रोजाना एक रुपये के खर्च पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का लुत्फ उठा पाएंगे। बीएसएनएल के 365 रुपये के रिचार्ज पैक के साथ एक कॉम्बोपैक मिलेगा, जिसके तहत रोजाना अधिकतम 250 मिनट की अनिलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही रोजाना 2जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कंपनी की तरफ से कॉम्बोपैक के तहत मुफ्त मिलने वाली सर्विस 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती हैं। इस ऑफर के तहत 250 मिनट फ्री वॉयस कॉल की लिमिट खत्म होने पर यूजर्स को बेस टैरिफ प्लान के हिसाब से रिचार्ज करना होगा। इस ऑफर में रोजाना का मिलने वाला 2जीबी डाटा खत्म होने पर यूजर्स की इंटरनेट स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाएगी। टेलीकॉम टॉक के मुताबिक बीएसएनएल का 365 रुपये रिचार्ज वाला प्लान केरल के लिए लाइव कर दिया गया है, जबकि आन्धप्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक , कोलकाता और वेस्ट बगाल, नार्थ-ईस्ट, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, चेन्नई और यूपी में पहले से उपलब्ध है। 

Most Popular