Friday, December 20, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस ने मनाली में शुरू किया "ITMS" सिस्टम का फेज -1

कुल्लू पुलिस ने मनाली में शुरू किया “ITMS” सिस्टम का फेज -1

रेणुका गौतम

मनाली: अंतर्राष्ट्रीय सैलानी स्थल मनाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस द्वारा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है । तकरीबन 25 लाख रुपए की लागत से तैयार इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और ट्रैफिक कंट्रोल रूम,मनाली का ऑनलाइन उद्घाटन शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

काबिल-ए-गौर है कि ITMS(Intelligent Traffic Management System) सिस्टम हिमाचल प्रदेश में पहली बार गत दिनों कुल्लू शहर में लगाने के बाद अब मनाली शहर में भी स्थापित किया गया है।
विषय पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने “मिशन ज़ीरो” के अन्तर्गत मनाली शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इस सिस्टम की शुरुआत की है। जिसके द्वारा मनाली शहर में यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान ANPR सीसीटीवी कैमरे द्वारा किए जाएंगे । जिसके चलते कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो ,उस दिन की तारीख व समय के साथ सीधे मनाली कंट्रोल रूम को जाएगी जहां से चालान बनकर चालक के पते पर भेजा जाएगा, जिसका भुगतान चालक मनाली थाना या, ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कर सकते हैं। सात दिन के अंदर भुगतान न करने पर चालान न्यायालय में भेज दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू का कहना है कि ट्रैफिक चालान में तकनीकी उपयोग से ह्युमन इंटरवेंशन को कम किया जा सकेगा, जिससे चालान सिस्टम में पारदर्शिता और सरलता भी आयेगी। क्योंकि चालान कैमरों द्वारा होगा तो इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और लोगों के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित हो सकेगा। वहीं इस सिस्टम से लापरवाह चालकों की रैश ड्राइविंग , स्पीड बाइकिंग, बाइक स्टंट, हिट एंड रन व चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हमेशा ही कैमरे की नजर में रहेगी । जिसके चलते जनता में यातायात नियमों को लेकर अनुशासन और जागरूकता भी आएगी।

सिस्टम को लेकर और अधिक जानकारी देते हुए हुए उन्होंने बताया कि शुरुआत के 15 दिनों में इस नए सिस्टम के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे ओवरस्पीडिंग ,
बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग,
बिना सीटबेल्ट इत्यादि पर ज्यादा प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही मनाली शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 40 किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड मान्य नहीं होगी ।
आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था वहां के सिविक ट्रैफिक सेंस को प्रदर्शित करती है। इसलिए कुल्लू पुलिस का सभी चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करके अपने शहर को ट्रैफिक चालान मुक्त शहर बनाने में अपना सहयोग दें।और शहर में अनुशासित यातायात व्यवस्था में अपना योगदान दें।

Most Popular