मंडी : हिमाचल किसान सभा सदर ने दूधर में बन रही फोरलेन टनल के निर्माण में प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मंडी की सेरी चाननी में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत करवाया। धरने को नेतृत्व हिमाचल किसान सभा के नेता रविकांत ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रोजेक्टों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करती है, जबकि फोरलेन के निर्माण में लगी कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है। वहीं किसान सभा के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि पंचायत भ्रोण में टनल का कार्य केएमसी कंपनी को दिया गया है, जो स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है। निर्माण कार्य के दौैरान क्षेत्र के किसानों की उपजाऊ जमीन प्रभावित हो रही है, लेकिन उन्हें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया गया तो ग्रामीण कंपनी का काम बंद देंगे। इस मौके पर वार्ड पंच कमलेश पटियाल, बीडीसी सदस्य लेखराज, जितेंद्र, उमेश कुमार, चंचल वर्मा, मुकेश, परमदेव आदि मौजूद थे।
Trending Now