मृगेंद्र पाल
गोहर : आज के इस आधुनिक युग में लोगों की मानसिकता इतनी विकृत हो चुकी है कि वह अपने किए गए कार्यों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसका मूल्यांकन भी नहीं कर पा रहे हैं। रिश्ते को शर्मसार करने वाली कई घटनाएं हमें देखने और सुनने को मिलती है। कुछ ऐसी ही घटना गोहर थाना क्षेत्र के दाण गांव में हुई, जहां भांजे और मामी द्वारा किये गए अनैतिक कार्यो की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। पत्नी के द्वारा की गई बेवफाई एवं भांजे द्वारा दिल पर दी गई चोट से आहत होकर पीड़ित पति ने गोहर थाने में आकर अपनी पीड़ा सुनाई। दाण निवासी जो कि पेशे से टैक्सी चालक है की एक विवाहिता रिश्ते में लगने वाले भांजे के साथ बीते 21 अक्तूबर को फरार हो गई। गुरुवार को विवाहिता के पति ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र के गांव के पड़ोस में रहने वाले भांजे से विवाहिता के बीच प्रेम संबंध हो गया। परिवार के लोगों को जब दोनों के बीच संबंध के बारे में पता चला तो लोकलाज का हवाला देते हुए दूरी कायम करने को कहा, लेकिन दोनों ने इस बात से नहीं माने और घर से फरार हो गए। पीड़ित पति ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है। भांजे व मामी की इस कहानी के कारनामे से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी सूरम सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इस मामले में विवाहिता के पति की ओर से शिकायत मिली है। जिसके आधार पर छानबीन जारी है।