Sunday, August 3, 2025
Homeकुल्लूव्यास नदी में गिरने से दो सगी बहनों की मौत, बचाने गई...

व्यास नदी में गिरने से दो सगी बहनों की मौत, बचाने गई छोटी बहन का आज मिला शव


रेणुका गौतम

कुल्लू भुंतर में दो प्रवासी युवतियों की व्यास नदी में बहने से मौत हो गई है। बुधवार देर रात को दोनों बहनें शौच करने गई थीं। इस दौरान बड़ी बहन का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। बहन को बचाने के लिए छोटी बहन ने भी छलांग लगा दी और नदी के तेज बहाव में बह गई। रात को स्थानीय लोगों ने तलाश करने पर 22 वर्षीय अंजलि को कुछ ही दूरी पर तलाश किया और गंभीर हालत में उसे कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जबकि छोटी बहन लापता चल रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस व परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो भुंतर से करीब दो किलोमीटर दूर शाढ़ाबाई के पास नदी से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि व्यास में बही 17 वर्षीय अनु पुत्री रामदेव कुशीनगर उतर प्रदेश का शव बरामद कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

Most Popular