Thursday, December 19, 2024
Homeशिमलाआदित्य नेगी ने संभाला शिमला के नए उपायुक्त का कार्यभार

आदित्य नेगी ने संभाला शिमला के नए उपायुक्त का कार्यभार

शिमला सोमवार देर रात हुए प्रदेश के प्रशासनिक फेरबदल में राजधानी शिमला के नए जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज अपना कार्यभार संभाला। इस फेरबदल में प्रदेश के 21 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं। राजधानी शिमला के नए डीसी आदित्य नेगी के लिए यह और भी जरूरी है कि वह अपने इस कार्यभार को कुशलता से संभाले। राजधानी शिमला के नए जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शिमला उपायुक्त का दायित्व दिया गया है वह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिमला में उपायुक्त के तौर पर सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी कि नागरिको को कोरोना से बचाना है और कोरोना के दौरान जो विकास की गति धीमी पड़ गयी है उसे बढ़ाना है साथ ही जो सरकार की लाभकारी नीतियां है उन्हें लोगों तक पहुंचाना है और जागरुक करना।

Most Popular